
मुंबई। महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने कर चोरी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए मेसर्स ढोलकिया एंटरप्राइजेज (जीएसटी नंबर 27AMBPD1563G1ZG) के मालिक इब्राहिम असलम ढोलकिया को गिरफ्तार किया है। विभाग की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह गिरफ्तारी 24 सितंबर 2025 को एक विशेष अभियान के तहत की गई। मझगांव स्थित राज्य कर उपायुक्त (जनसंपर्क) जनार्दन अटपडकर के अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने फर्जी चालान जारी कर और गलत कर कटौती दिखाकर लगभग 11.80 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान पहुँचाया। यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त (राज्य कर, जांच-बी) संजय पवार और उपायुक्त मंजरी फनसालकर के नेतृत्व में की गई। टीम में राज्य कर अधिकारी उमेश बी. कांबले, प्रशांत एन. बर्वे, मनीषा क्षीरसागर और निरीक्षक वर्ग के अधिकारी भी शामिल थे।
फर्जी चालान के जरिए करोड़ों की कर चोरी
जांच में यह सामने आया कि ढोलकिया एंटरप्राइजेज ने अपने व्यापारिक लेन-देन में फर्जी चालान बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का अनुचित लाभ लिया था। इस फर्जीवाड़े के माध्यम से उन्होंने कर विभाग को भारी राजस्व नुकसान पहुँचाया। इसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
8 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
मुंबई के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी इब्राहिम असलम ढोलकिया को 8 अक्टूबर 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विभाग अब फर्जी लेन-देन से जुड़े अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की जांच कर रहा है। महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर विभाग लगातार कर चोरी के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में यह 29वीं गिरफ्तारी है। जीएसटी विभाग उन्नत नेटवर्क विश्लेषण संसाधनों और अन्य एजेंसियों के सहयोग से ऐसे करचोर व्यापारियों पर नजर रखे हुए है ताकि राज्य के राजस्व को सुरक्षित रखा जा सके।




