
मुंबई। महान स्वतंत्रता सेनानी और मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम के अग्रदूत स्वामी रामानंद तीर्थ की जयंती के अवसर पर शुक्रवार विधान भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र अभिवादन किया। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर और महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) नीलम गोरे ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान सचिवालय की सचिव (2) मेघना तालेकर, सचिव (4) शिवदर्शन साठ्ये, विधान परिषद के उपाध्यक्ष के निजी सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी अविनाश रणखंब, संयुक्त सचिव नागनाथ थिटे और उप सचिव विजय कोमटवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वतंत्रता संग्राम और मराठवाड़ा मुक्ति आंदोलन में स्वामी रामानंद तीर्थ के योगदान को नमन किया और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।