
कोल्हापुर। शहर के दाभोलकर कॉर्नर इलाके में रविवार सुबह एक ट्रांसजेंडर द्वारा पुलिसकर्मी पर चप्पल और पत्थर से हमला करने की घटना सामने आई है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब तीन ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने डोसा विक्रेता से पैसे मांगे और इनकार मिलने पर हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रांसजेंडर ने विक्रेता और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज की। सूचना पर शाहुपुरी पुलिस और हेल्पलाइन 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी ने तीनों को वहां से हटने को कहा, लेकिन एक ट्रांसजेंडर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। करीब 15 से 20 मिनट तक चले इस हंगामे में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में स्थानीय लोगों ने हमलावर को अलग कर मामला शांत कराया। घटना के बाद नागरिकों में आक्रोश है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने केवल गैर-अभियोजनीय मामला (एनसी) दर्ज किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को हमले की गंभीरता देखते हुए सख्त धाराओं में केस दर्ज करना चाहिए था।