
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। लगातार दो शव बरामद होने से पश्चिमी चौकी क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने ग्राम गगनीखेड़ा स्थित कान्हा गौशाला और ग्राम नेतुआ के बीच गंगा की छमक नाली में पानी पर एक शव उतराता देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने गोताखोर हलीम शकील व उनकी टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसी बीच सुबह 9 बजे के करीब पश्चिमी चौकी के ठीक सामने पुराने गंगा पुल चौराहे पर स्थानीय दुकानदारों ने एक और अज्ञात शव की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
दोनों ही शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। गंगाघाट पुलिस ने जानकारी सार्वजनिक कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल, उन्नाव की मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।