
नवी मुंबई। रायगढ़ साइबर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और जुआ रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी भर्मल हनुमान मीणा (38) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, धोखाधड़ी से जुड़े 44 बैंक खातों में जमा 194.4 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके साथी AM999 ऑनलाइन गेम्स ऐप सहित मधुर मटका, पैरीमैच, कैसिनोडैज़, ब्लूचिप, 1XBET, 4rabet जैसे कई अवैध गेमिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म चला रहे थे। इनके जरिए देशभर के लोगों को झूठे मुनाफे का लालच देकर ठगा जा रहा था। शिकायत की शुरुआत 19 सितंबर को हुई जब अलीबाग के एक व्यक्ति ने एक गेमिंग ऐप पर 10,000 रुपये गंवाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पता चला कि आरोपी गिरोह फर्जी बैंक खातों और शेल कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये ट्रांसफर करता था। आरोपी के रिश्तेदारों के नाम पर भी कई खाते पाए गए जिनसे रोजाना कमीशन कमाया जा रहा था। जांच में यह भी उजागर हुआ कि केवल दो महीने में रैकेट से जुड़े खातों में 56 करोड़, 114 करोड़ और 186 करोड़ रुपये जैसे संदिग्ध लेन-देन हुए। कुछ खाते दुकानदारों और गृहिणियों के नाम पर थे, जिससे बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई गई है। इस नेटवर्क की जांच एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) भी कर रहा है। अनुमान है कि देशभर में 500 से अधिक फर्जी खातों के जरिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है। रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक आचल दलाल ने कहा- यह हाल के समय में ऑनलाइन जुआ धोखाधड़ी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई है। नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे अवैध ऐप से दूर रहना चाहिए। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गेमिंग ऐप या धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन या रायगढ़ साइबर पुलिस को दें।