
मुंबई। आबकारी विभाग ने ठाणे जिले में गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध विदेशी शराब के परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कुल 2.22 करोड़ रुपये मूल्य की 1,560 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई। कार्रवाई मुंब्रा-पनवेल रोड, मंजरली, सदुद्दीन एस्टेट, तलोजा रूफिंग इंडस्ट्री के सामने जाल बिछाकर की गई। निरीक्षण के दौरान एक 12-पहिया चॉकलेट रंग के ट्रक (RJ 52 GA 3762) के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पाई गई। इसके साथ ही तीन मोबाइल फोन और शराब के साथ 2 करोड़ 22 लाख 69 हजार रुपये का माल जब्त किया गया। अवैध शराब के परिवहन में शामिल वाहन में सवार दो आरोपियों को महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम 1949 की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चालक साहिद महमूद खान (49 वर्ष) निवासी छायसा, तालुका हथीन, जिला पलवल (हरियाणा) और पंकज जगदीश साकेत (25 वर्ष) निवासी कलवारी, तालुका तेउथर, जिला रीवा (मध्य प्रदेश) शामिल हैं। यह कार्रवाई राज्य आबकारी आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख, संयुक्त आयुक्त प्रसाद सुर्वे और कोंकण संभागीय उपायुक्त प्रदीप पवार के निर्देश पर की गई। निरीक्षक दिगंबर शेवाले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक एच. बी. यादव, रिंकेश डांगट, वी. वी. सकपाल, सहायक उपनिरीक्षक महावीर कोलेकर, जवान हर्षल खरबास, श्रीराम राठौड़, हनुमंत गढ़वे, अमित सानप, कुणाल तड़वी, सागर चौधरी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आगे की जांच निरीक्षक दिगंबर शेवाले द्वारा की जा रही है।