
मुंबई। एकात्म मानववाद के प्रणेता और प्रख्यात विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गुरुवार को मुंबई स्थित राजभवन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनावरे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राज्यपाल के गृह नियंत्रक डॉ. निशिकांत देशपांडे, राज्यपाल के अतिरिक्त उपायुक्त अभयसिंह देशमुख, राजभवन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को हर वर्ष ‘अंत्योदय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास और सुविधाओं को पहुँचाने के संकल्प का प्रतीक है।




