
मुंबई। चेम्बूर के सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके में रविवार दोपहर एक 43 वर्षीय व्यक्ति पर हिस्ट्रीशीटर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित राजकुमार जायसवाल को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना के.एन.गायकवाड़ रोड पर सिद्धार्थ कॉलोनी के मुख्य गेट के पास हुई। आरोपी स्वप्निल अडसुल उर्फ धोरैया, जो इलाके का कुख्यात अपराधी है, ने जायसवाल से 200 रुपये की मांग की थी। मना करने पर उसने पहले मारपीट की और फिर चाकू से उनके सिर पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि धोरैया के खिलाफ पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें चेम्बूर थाने में सात, नेहरू नगर में चार और देवनार में एक मामला शामिल है। आरोपी को पहले भी दो साल के लिए इलाके से बाहर निकालने का आदेश दिया गया था। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। उनका कहना है कि आरोपी का आतंक लंबे समय से बना हुआ है और पुलिस को उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।




