
मुंबई। मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने आईपीएस अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण के खिलाफ 1,000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। उन पर सूरत के एक कपड़ा व्यापारी से 7.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। चव्हाण पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित को नासिक में महाराष्ट्र पुलिस अकादमी को टी-शर्ट और हुडी की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने, जमीन के सौदे और डेवलपमेंट राइट्स सर्टिफिकेट दिलाने का झूठा वादा करके ठगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में गवाहों के बयान और कई बैंक खातों के वित्तीय लेन-देन की जानकारी शामिल है। EOW ने चव्हाण के खिलाफ पहले ही दो आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है। शिकायत 48 वर्षीय व्यवसायी रावसाहेब देसाई ने की थी, जो सूरत में कपड़े का काम करते हैं। उनकी शिकायत पर EOW ने एफआईआर दर्ज की और बुधवार को एस्प्लेनेड कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। खास बात यह है कि अभी तक सिर्फ चव्हाण के खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल की गई है। शिकायत के अनुसार, मार्च 2015 से अप्रैल 2024 के बीच चव्हाण और उनके साथियों ने पुणे और ठाणे नगर निगम से कम दर पर सरकारी जमीन और जनरल डेवलपमेंट राइट्स सर्टिफिकेट (GRC) दिलाने का झूठा वादा करके देसाई और दूसरे व्यापारियों को ठगा। पुलिस अकादमी से सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का झूठा वादा करके भी पैसे लिए गए। जांच में पता चला कि पैसे सीधे चव्हाण के पर्सनल बैंक खातों में जमा किए गए थे। कुल धोखाधड़ी 7.42 करोड़ रुपये की है और ED फंड के लेन-देन की भी जांच कर रहा है। चव्हाण एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पति हैं। EOW ने पहले उन्हें समन भेजा था और वे इस मामले में पूछताछ के लिए एक बार पेश भी हुई थीं। सूत्रों के अनुसार, चव्हाण के अलावा किसी दूसरे आरोपी का नाम अभी सामने नहीं आया है।