
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश पहुंचे। देश-विदेश के नेताओं के साथ आम जनता ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे, सुखमय जीवन की कामना की। इन संदेशों से अभिभूत होकर प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का आभार जताया और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए और अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि देश-विदेश से मिली अनगिनत शुभकामनाओं और स्नेह संदेशों ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यह स्नेह उन्हें शक्ति और प्रेरणा देता है, जिसे वे केवल व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि एक बेहतर भारत के निर्माण की सामूहिक यात्रा के लिए आशीर्वाद मानते हैं। मोदी ने कहा, “आपके विश्वास और शुभकामनाएं मेरे लिए अपार शक्ति का स्रोत हैं। मैं इन्हें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में और भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करने के संकल्प के रूप में देखता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से सभी को जवाब नहीं दे पाए हैं, लेकिन जनता का यह स्नेह उनके दिल को गहराई से छू गया है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करते हुए कहा कि पूरे भारत में लोग विभिन्न सामाजिक सेवा कार्य कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों में निहित यही अच्छाई समाज को जीवित रखती है और हमें चुनौतियों का सामना आशा और सकारात्मकता के साथ करने का साहस देती है। पीएम मोदी ने ऐसे प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का अभिनंदन किया।




