
बीड। बीड जिले के लोगों का दशकों पुराना सपना आखिरकार पूरा हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमलनेर (भारत) से बीड तक नई रेलवे लाइन और बीड से अहिल्यानगर ट्रेन का उद्घाटन कर ऐतिहासिक शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन श्रेय का नहीं, बल्कि खुशी का दिन है, क्योंकि बीड में रेलवे शुरू होने का मतलब केवल ट्रेन पहुंचना नहीं बल्कि विकास की धारा का आगमन है। उन्होंने दिवंगत गोपीनाथराव मुंडे और केशर काकू क्षीरसागर के योगदान को याद करते हुए कहा कि इस परियोजना को 2014 के बाद गति दी गई और केंद्र व राज्य ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी देकर इसे पूरा किया। जल्द ही रेलवे का विद्युतीकरण भी पूरा होगा जिससे यात्रा और अधिक तेज़ और सुविधाजनक हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में मराठवाड़ा के रेल प्रोजेक्ट्स के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की राशि दी है और सरकार मराठवाड़ा में सूखा समाप्त करने के लिए बड़े जल प्रकल्पों पर काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इसे 30-35 वर्षों के संघर्ष का परिणाम बताया और कहा कि अब लक्ष्य बीड जिले का समग्र विकास करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और रेलवे को आगे पुणे और मुंबई तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने पर भी ज़ोर दिया। कार्यक्रम में मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि बीड मेहनती और स्वाभिमानी लोगों का जिला है और रेलवे को नागरिकों के उत्थान का माध्यम बनाना होगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है। इस अवसर पर सांसद रजनी पाटिल, सांसद बजरंग सोनवणे, विधायकगण तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ज़िला कलेक्टर कार्यालय के डैशबोर्ड, बीड सिटी पुलिस स्टेशन और 241 पुलिस आवासों का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। मराठवाड़ा में रेलवे के इतिहास में यह दिन स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है।




