
मुंबई। मुंबई पुलिस के साउथ साइबर सेल ने मीरा रोड से सलमान मुनीर शेख नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शेख पर आरोप है कि वह बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर विदेश ले जाता था और फिर उन्हें बंधक बनाकर उनकी रिहाई के लिए फिरौती वसूलता था। यह कार्रवाई एंटोप हिल निवासी की शिकायत पर की गई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी की तलाश में था, तभी उसकी मुलाकात लिंक्डइन पर शेख से हुई। शेख ने उसे थाईलैंड की एक कंपनी में डेटा एंट्री की नौकरी का ऑफर दिया और 70,000 रुपये मासिक वेतन का वादा किया। भरोसा होने पर शिकायतकर्ता और उसके दोस्त ने विदेश जाने की हामी भर दी और वीजा व टिकट के लिए 30-30 हजार रुपये आरोपी को दे दिए। 9 फरवरी 2024 को शेख शिकायतकर्ता, उसके दोस्त और तीन अन्य युवकों को बैंकॉक ले गया। वहां एक चीनी महिला की मदद से सभी को कार से लाओस ले जाया गया। लाओस में उन्हें एक चीनी नागरिक के हवाले कर दिया गया, जिसने पीड़ितों को कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर किया। उन्हें वहां से जाने नहीं दिया गया और रिहाई के लिए 20,000 चीनी युआन की फिरौती मांगी गई। शिकायतकर्ता फिरौती नहीं दे पाया तो शेख ने कथित तौर पर उसकी अदला-बदली लाओस में दो अन्य भारतीयों से कर दी और बाद में उसे रिहा कर दिया। भारत लौटने पर पीड़ित ने शेख और उसके साथियों के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पासपोर्ट का पता बदल दिया था और मीरा रोड के नया नगर में छिपा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने बुधवार को छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।