
मुंबई। सिंगापुर के महावाणिज्य दूत चियोंग मिंग फंग ने बुधवार को प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें आगामी ‘सिंगापुर राष्ट्रीय दिवस स्वागत समारोह’ में आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री गान किम योंग की हालिया महाराष्ट्र यात्रा के सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की। उप-प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान पीएसए के भारत मुंबई कंटेनर टर्मिनल (चरण 2) और कैपिटल लैंड के नवी मुंबई डेटा सेंटर का निरीक्षण किया था। साथ ही, मैपलट्री कंपनी के साथ लगभग 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्क तथा नया डेटा सेंटर स्थापित करने के समझौते को भी रेखांकित किया गया। बताया गया कि पीएसए का दूसरा चरण पूरा होने के बाद भारत का सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल विकसित होगा, जो टिकाऊ शिपिंग मार्गों और डिजिटल व्यापार सुविधाओं के निर्माण पर केंद्रित होगा। चर्चा में यह भी कहा गया कि इस यात्रा से सिंगापुर ने महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में अपना विश्वास और गहरा किया है। वर्तमान में सिंगापुर महाराष्ट्र का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक है। कैपिटल लैंड जैसी कंपनियाँ मुंबई और पुणे में बिज़नेस पार्क, डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं में 19,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी हैं। प्रोटोकॉल मंत्री रावल और सिंगापुर के महावाणिज्य दूत ने इस अवसर पर महाराष्ट्र और सिंगापुर के बीच दीर्घकालिक आर्थिक सहयोग को नई गति देने पर सहमति जताई। श्री रावल ने कहा कि महाराष्ट्र-सिंगापुर सहयोग आईटी, सेवा और विनिर्माण क्षेत्रों में रोज़गार और विकास के अवसर पैदा कर रहा है, साथ ही बुनियादी ढाँचा परियोजनाएँ भी तेज़ी पकड़ रही हैं। हरित और डिजिटल व्यापार मार्गों की स्थापना के माध्यम से सतत आर्थिक विकास की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।




