महाराष्ट्र के पालघर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि आरोपी पत्नी की हत्या के बाद भी काम पर गया और पूरे दिन काम करने के बाद शाम में पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, घटना पालघर जिले के नालासोपारा इलाके के वलाई पारा की है। जहां रहने वाले प्रभुनाथ रामगोपाल विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी अनिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
चरित्र पर शक के चलते गई महिला की जान
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी अपने काम पर गया और शाम में पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एक अन्य मामले में मुंबई के मलाड में स्लम इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना सोमवार शाम की है, जिसके बाद इलाके में काला धुआं भर गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।