
मुंबई। बिग बॉस 19 में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे विवाद भी तेज हो रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री और नर्सिंग ऑफिसर शिखा मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधा और खेल की दिशा पर सवाल खड़े किए। शिखा ने फरहाना को आड़े हाथों लेते हुए नीलम के लिए “2 पैसे की और 2 कौड़ी की औरत” जैसे शब्द इस्तेमाल करने को बेहद आपत्तिजनक बताया और वरिष्ठ प्रतिभागी कुनीका को “फ्लॉप अभिनेत्री–फ्लॉप वकील” कहने पर भी तीखा वार किया। वहीं, नेहल पर तंज कसते हुए कहा कि वह बार-बार सिर्फ “औक़ात नहीं है” जैसे डायलॉग दोहराती रहती हैं, जबकि बसीर और नेहल मिलकर घर का माहौल नकारात्मक बनाने का काम कर रहे हैं। शिखा ने अभिषेक का समर्थन करते हुए उसे ईमानदार खिलाड़ी बताया और आरोप लगाया कि नेहल व बसीर जानबूझकर उसे टारगेट करते हैं, यहाँ तक कि नेहल महिला कार्ड खेलकर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं। शो की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए शिखा ने कहा कि अनुभवी प्रतिभागी कुनीका धीरे-धीरे तान्या से दूरी बनाती दिख रही हैं। इस बेबाक वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर शिखा की बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं। कोविड काल में बिना वेतन नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सेवा देने वाली शिखा ने कोविड और स्ट्रोक जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना किया है और लंबी जंग के बाद खुद को संभाला है, शायद यही वजह है कि वह आज भी सही–गलत पर बेबाक राय रखने से पीछे नहीं हटतीं।





