
मुंबई। राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने जून 2025 से अगस्त 2025 के बीच हुई भारी बारिश और बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों को 73 करोड़ 91 लाख 43 हजार रुपये की सहायता मंजूर की है और इसके लिए सरकारी निर्णय जारी कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को प्राथमिकता के आधार पर राहत देती रही है और फसलों का तत्काल आकलन कर सहायता देने से किसानों को समय पर मदद मिलेगी। कोंकण क्षेत्र में जून 2025 की भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित 1,875 किसानों को 37 लाख 40 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी, जिसमें रायगढ़ जिले के 980 किसानों को 11.81 लाख, रत्नागिरी जिले के 560 किसानों को 12.96 लाख और सिंधुदुर्ग जिले के 335 किसानों को 12.63 लाख रुपये मिलेंगे। विदर्भ में नागपुर जिले के एक किसान को जून में 9 हजार रुपये और जुलाई में 7,450 किसानों को 392.83 लाख रुपये, वर्धा जिले के 821 किसानों को जून में 41.54 लाख और जुलाई में 2,827 किसानों को 189.22 लाख रुपये, जबकि जून-जुलाई में कुल 13,742 किसानों को 733 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। हिंगोली जिले में जुलाई 2025 में 396 किसानों को 18.28 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। सबसे बड़ा नुकसान सोलापुर जिले में दर्ज किया गया है, जहां जुलाई 2025 में 59,110 किसानों की 56,961 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई और उन्हें 59.79 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। मंत्री जाधव-पाटिल ने कहा कि यह राहत पैकेज किसानों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने और उनकी आजीविका को सुरक्षित करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है।




