
मुंबई। विधानसभा उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे ने धुले स्थित ‘संदेशभूमि यात्री बंगला’ (लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह क्रमांक 2) को ऐतिहासिक इमारत का दर्जा दिलाने हेतु तत्काल प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए। वे इस संदर्भ में विधान भवन में शुक्रवार को आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में धुले की जिलाधिकारी भाग्यश्री विस्पुते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया, जबकि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और धुले कार्य समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। श्री बनसोडे ने कहा कि “डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्पर्श से पवित्र यह इमारत अत्यंत ऐतिहासिक महत्व रखती है। इसे तत्काल ऐतिहासिक इमारतों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह स्मारक धुलेवासियों के गौरव से जुड़ा है और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करना आवश्यक है। बैठक में जिलाधिकारी भाग्यश्री विस्पुते ने जानकारी दी कि परिसर से संबंधित दस्तावेजों को अद्यतन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और इस विषय पर अगली बैठक सामाजिक न्याय मंत्री की उपस्थिति में आयोजित होगी। उपाध्यक्ष बनसोडे ने यह भी कहा कि डॉ.आंबेडकर की स्मृति से जुड़ी इस धरोहर का संरक्षण केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी कर्तव्य है। इसे ऐतिहासिक इमारत घोषित कर संरक्षित किया जाना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।




