Saturday, November 22, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraतकनीकी अड़चन से अटकी ई-बसें, जल्द मिलेगा पर्यावरण अनुकूल सफर का तोहफा

तकनीकी अड़चन से अटकी ई-बसें, जल्द मिलेगा पर्यावरण अनुकूल सफर का तोहफा

ठाणे। ठाणे नगर परिवहन उपक्रम (TMT) शहरवासियों के लिए सार्वजनिक परिवहन को और अधिक आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के प्रयास में लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में अब तक 123 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल की जा चुकी हैं, जबकि केंद्र की पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 100 और बसें मिलने वाली हैं। हालांकि अगस्त में डिलीवरी के लिए तय 25 बसों का पहला बैच तकनीकी खामियों के चलते फिलहाल अटक गया है। टीएमटी अधिकारियों के मुताबिक नागपुर में बसों की जांच के दौरान तकनीकी दिक्कतें सामने आईं, जिसके कारण उनका रोलआउट लगभग एक महीने टल गया है। टीएमटी प्रबंधक भालचंद्र बेहरे ने भरोसा दिलाया है कि समस्याओं को दूर किया जा रहा है और अगले महीने तक बसें सेवा में शामिल हो जाएंगी। ठाणे में करीब 2.5 मिलियन की आबादी और प्रतिदिन चलने वाली 360 से अधिक बसों के बीच, ई-बसें यातायात को सुगम बनाने के साथ ही प्रदूषण कम करने में भी अहम भूमिका निभाएंगी। कुल 403 इलेक्ट्रिक बसों की योजना है, जिन्हें 15वें वित्त आयोग, केंद्र और राज्य सरकार के फंड से समर्थित किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इन बसों के शामिल होने से यात्रियों को एक आरामदायक, टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल सफर का विकल्प मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments