Saturday, November 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeजलगांव में एटीएम लूट की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज वायरल

जलगांव में एटीएम लूट की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज वायरल

जलगांव। बुधवार देर रात एक नाटकीय वारदात में चोरों ने महाराष्ट्र बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो चोर अपने चेहरे कपड़े से ढककर एटीएम केबिन में दाखिल होते और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वे एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश करते हैं। हालांकि, फुटेज अधूरा होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे चोरी में सफल हुए या नहीं। गौरतलब है कि पिछले महीने छत्रपति संभाजीनगर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। वहां चार चोरों ने एसयूवी की मदद से भारतीय स्टेट बैंक की शाहनूरवाड़ी शाखा के एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया था। यह वारदात तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुई थी। चोरों ने उस समय भी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और स्क्रूड्राइवर से कैश डिस्पेंसिंग मशीन खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर भाग खड़े हुए। इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर जवाहरनगर थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत चोरी, शरारत और आपराधिक कृत्य में साझा इरादे का मामला दर्ज किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments