Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedभवनाथ में कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू, गुजरात चुनाव पर होगी...

भवनाथ में कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू, गुजरात चुनाव पर होगी रणनीतिक चर्चा

जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ के भवनाथ स्थित प्रेरणा धाम में कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग आज से शुरू हो गया, जो 20 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा, प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य उद्देश्य गुजरात में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है। इसमें राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी से भवनाथ राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। बताया गया है कि 12 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी जूनागढ़ आएंगे और अन्य राष्ट्रीय नेताओं की भी मौजूदगी रहने की संभावना है। पहले दिन राष्ट्रीय सेवा दल अध्यक्ष लालजी देसाई, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रगति अहीर, पूर्व विधायक ऋत्विक मकवाना, ललित वसोया, सांसद गेनीबेन ठाकोर, विधायक विमल चूड़ासमा, शक्तिसिंह गोहिल और मोहम्मद जावेद पीरजादा उपस्थित रहे। हालांकि राहुल गांधी के करीबी परेश धनानी और पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष जेनी थुम्मर अनुपस्थित रहे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस ने आगामी चुनावों की तैयारी जूनागढ़ से शुरू की है। इस शिविर में प्रदेश के सभी जिलों और महानगरों के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि भाजपा को नई रणनीति के साथ चुनौती दी जा सके। इसके अलावा गोहिल ने नेपाल संकट पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका ने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन भारत सरकार ने नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने केंद्र से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments