
पुणे। सहकारी क्षेत्र में अग्रणी राजगुरुनगर सहकारी बैंक की 94वीं वार्षिक आम बैठक रविवार को चंद्रमा गार्डन में आयोजित की गई। इस बार की बैठक में पहली बार हंगामा देखने को मिला, जब दो सदस्यों के बीच सवाल-जवाब को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार, एक युवा सदस्य नशे की हालत में बैठक में पहुंचा और बार-बार एक ही सवाल पूछने लगा। जब उसने माइक्रोफोन लेकर दोहराव शुरू किया तो दो सदस्यों के बीच विवाद बढ़ गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल बाबा रक्षे, हीरामन सातकर, रेवन्नाथ थिगले और अन्य सदस्यों ने स्थिति संभालते हुए उस व्यक्ति को हॉल से बाहर निकाला।
बैंक की उपलब्धियां और घोषणाएं
बैठक के दौरान अध्यक्ष सागर पटोले ने कहा कि बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू की है। उन्होंने बताया कि बैंक आरबीआई के नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों के हित में निर्णय लेता है और कई पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। इस वर्ष बैंक को महाराष्ट्र शहरी सहकारी बैंक महासंघ का दूसरा स्थान पुरस्कार भी मिला। बैठक में बैंक के अध्यक्ष सागर पटोले, उपाध्यक्ष अश्विनी पाचारणे, वरिष्ठ निदेशक किरण अहेर समेत कई अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। बैंक के पूर्व अध्यक्ष दिनेश ओसवाल को पुणे जिला शहरी सहकारी बैंक संघ के निदेशक चुने जाने और बैंक की उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।