
यवतमाल। महागांव तालुका के सुधाकर नगर, पेढ़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 18 वर्षीय युवक ने महज 10 रुपये न देने पर अपनी 85 वर्षीय दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुई। मृतका की पहचान कोंडीबाई बालचंद जाधव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी श्याम उत्तम जाधव बताया जा रहा है, जो अपनी दादी के साथ ही रहता था। पुलिस के अनुसार, घटना के दिन सुबह श्याम ने अपनी दादी से 10 रुपये की मांग की थी। जब कोंडीबाई ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो श्याम ने गुस्से में आकर उनके सोते समय लकड़ी के डंडे से सिर और चेहरे पर वार किए। इस हमले में कोंडीबाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही उप-विभागीय पुलिस अधिकारी हनुमंत गायकवाड़, महागांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी धनराज नाइल और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि इसी हफ्ते महागांव तालुका में यह दूसरी हत्या है। इससे पहले मालकिन्ही गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी थी। इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।