
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने राज्य के कानून और व्यवस्था के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व डीजीपी शंकर जिवाल के दो दिन पहले सेवानिवृत्त होने के बाद वेंकटरमण ने अंतरिम डीजीपी का प्रभार संभाला है। इस बीच, सरकार ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजी है, जिससे तीन नामों का चयन कर अंतिम नियुक्ति की जाएगी। सूची में सीमा अग्रवाल, संदीप रॉय राठौर, राजकुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, देश के सभी राज्यों में डीजीपी की नियुक्ति इसी प्रक्रिया से होती है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु पुलिस विभाग में पिछले दो बार कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्तियों पर विवाद हो चुका है और यह तीसरी बार है जब अंतरिम डीजीपी की नियुक्ति की गई है। वेंकटरमण के कार्यभार ग्रहण समारोह में छह वरिष्ठ अधिकारी शामिल नहीं हुए, जिससे पुलिस हलकों में असंतोष की चर्चा रही। चेन्नई पुलिस आयुक्त अरुण सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।