Saturday, September 6, 2025
Google search engine
HomeCrimeकांदिवली में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राशन अधिकारी, एसीबी ने...

कांदिवली में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राशन अधिकारी, एसीबी ने किया गिरफ्तार

मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की मुंबई इकाई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में कांदिवली कार्यालय में तैनात राशन अधिकारी सचिन आत्राम (38) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता कांदिवली स्थित एक राशन दुकान में प्रबंधक है। घटना उस समय सामने आई जब चावल वितरण के लिए एक ट्रक दुकान पर पहुंचा और सामान उतारा जा रहा था। इसी दौरान निरीक्षण अधिकारी आत्राम मौके पर पहुंचे और वाहन का जीपीएस बंद होने व निरीक्षक की अनुपस्थिति पर आपत्ति जताई। उन्होंने शिकायतकर्ता और ट्रक चालक से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए और धमकी दी कि उनके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। इसके एवज में उन्होंने 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए 25 अगस्त 2025 को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद 26 अगस्त और 1 सितंबर को सत्यापन अभियान चलाया गया। सोमवार को आयोजित जाल बिछाकर आत्राम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments