
नागपुर। अल्प समय में विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे के विकास के चलते नागपुर शहर ने वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाई है। महामेट्रो द्वारा कामठी रोड पर निर्मित दुनिया का सबसे लंबा डबल डेकर वायाडक्ट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह नागपुर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढाँचे वाले शहरों की सूची में नई पहचान दिलाता है। उन्होंने महामेट्रो के अधिकारियों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। रामगिरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के भारत प्रतिनिधि स्वप्निल डोंगरीकर ने महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर को प्रमाणपत्र प्रदान किया। कामठी रोड पर स्थित यह डबल डेकर वायाडक्ट 5.637 किलोमीटर लंबा है और एकल स्तंभ पर आधारित मेट्रो तथा राजमार्ग यातायात के लिए तैयार किया गया है। इस परियोजना में 1,650 टन स्टील का उपयोग हुआ है और यह विश्व इंजीनियरिंग का एक अद्भुत उदाहरण माना जा रहा है। इससे पहले छत्रपति नगर में 3.2 किलोमीटर लंबे डबल डेक फ्लाईओवर को वैश्विक स्तर पर दर्ज किया गया था। इस वायाडक्ट पर पाँच मेट्रो स्टेशन- गड्डीगोदाम, कड़बी चौक, इंदौरा चौक, नारी रोड और ऑटोमोटिव चौक का निर्माण किया गया है। इसका पहला तल चार लेन वाले हाईवे के लिए, दूसरा तल मेट्रो के लिए और भूतल मौजूदा हाईवे के लिए है। इस परियोजना ने कामठी रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से नागरिकों को राहत प्रदान की है। महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर ने बताया कि यह वायाडक्ट न केवल नागपुर बल्कि भारत को भी विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का कार्य करेगा। कार्यक्रम में महामेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी अनिल कुमार कोकाटे, राजीव त्यागी, नरेश गुरबानी, यतिन राठौड़, एनवीपी विद्यासागर, प्रकाश मुदलियार सहित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।