
मुंबई। ओशिवारा पुलिस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लगभग 21 किलोग्राम वजन वाले विमान के पुर्जों की कथित हेराफेरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गायब माल की कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस के अनुसार, एचएएल की आंध्र प्रदेश इकाई ने दुबई से आयातित पुर्जों को 31 बक्सों में पैक कर कूरियर कंपनी के माध्यम से विशाखापत्तनम से लखनऊ भेजा था। नवंबर 2024 में भेजे गए इस माल में से एक बक्सा लापता हो गया, जिसमें स्क्रू और अन्य महत्वपूर्ण विमान पुर्जे थे। जाँच में सामने आया कि बिना ई-वे बिल के हरिओम प्रजापति ने गायब बक्सा एक बुकिंग पार्टनर की गाड़ी में लाद दिया, जिसे रोहन परब ने कूरियर कंपनी के गोरेगांव गोदाम में उतारा। आरोप है कि दीपक पांडे ने भी बिना बारकोड स्कैन किए माल को उतारने की अनुमति दी। इसके बाद वह बक्सा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।
ओशिवारा पुलिस ने तीनों- हरिओम प्रजापति, दीपक पांडे और रोहन परब के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 316(3), 316(4) और 316(5) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों को अंदरूनी मिलीभगत की आशंका है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।