
मुंबई। मराठा आरक्षण आंदोलन के तेज़ होने के बीच, एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार से राज्य विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने और सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की माँग की। सुले आज़ाद मैदान पहुँचीं, जहाँ मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं। लौटते समय, प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को रोककर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। पत्रकारों से बातचीत में सुले ने कहा- मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का कोई विरोध नहीं कर रहा है। यह फ़ैसला कैबिनेट को लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने आज़ाद मैदान में बेहतर रोशनी और सफ़ाई की व्यवस्था की माँग रखी है। उप-मुख्यमंत्री अजित पवार पर परोक्ष हमला बोलते हुए सुले ने कहा, जो लोग आज शरद पवार पर मराठा आरक्षण को लेकर आरोप लगा रहे हैं, वे कई वर्षों तक कांग्रेस-एनसीपी सरकार में सत्ता में रहे हैं।