
मुंबई। विभिन्न देशों के महावाणिज्य दूतों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास ‘वर्षा’ में गणेश जी के दर्शन किए और भावपूर्ण आरती में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस और उनकी पत्नी श्रीमती अमृता फडणवीस ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग 35 देशों के महावाणिज्य दूत और उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें फ्रांस के जीन-मैरी सेरे चार्लेट, ब्रिटिश उच्चायोग के जॉन निकेल, मलेशिया के अहमद जुवारी यूसुफ, दक्षिण कोरिया के डोंगवान यू, ब्राजील के जोआओ डी मेंडोंका लीमा नेटो, बांग्लादेश की फरहाना अहमद चौधरी, संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला हुसैन अलमरज़ुकी, अमेरिका के माइकल श्रेंडर, जापान के कोजी यागी, इज़राइल के कोबी शोशानी, सऊदी अरब के सुलेमान ईद अलोतैबी, चीन की रानी जी, जर्मनी के क्रिस्टोफ रेंडटॉर्फ सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। आरती के उपरांत मुख्यमंत्री फडणवीस और श्रीमती अमृता फडणवीस ने सभी महावाणिज्य दूतों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और सांस्कृतिक आदान–प्रदान के इस अवसर को यादगार बताया। इस कार्यक्रम ने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का संदेश दिया।