Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeCrimeगढ़चिरौली में मुठभेड़: तीन महिला समेत चार माओवादी ढेर, 14 लाख का...

गढ़चिरौली में मुठभेड़: तीन महिला समेत चार माओवादी ढेर, 14 लाख का इनाम था घोषित

गढ़चिरौली। गढ़चिरौली पुलिस ने माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन महिला माओवादियों सहित चार माओवादियों को मार गिराया। इन पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए माओवादियों की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी मालू पाडा (41), ज्योति कुंजम (27), मंगी मडकम (22) और गढ़चिरौली निवासी क्रांति उर्फ जमुना रैनू हलामी (32) के रूप में हुई है। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के अनुसार, सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र-नारायणपुर सीमा के पास कोपरशी वन क्षेत्र में माओवादी दल विनाशकारी गतिविधियों की योजना बना रहा है। 25 अगस्त 2025 को अभियान शुरू किया गया और प्रतिकूल मौसम के बावजूद पुलिस बल दो दिन तक जंगलों में डटा रहा। 27 अगस्त की सुबह तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आठ घंटे चली मुठभेड़ के बाद चार माओवादी मारे गए, जबकि अन्य घने जंगल में भाग निकले। मौके से एक एसएलआर, दो इंसास, एक .303 राइफल, 92 जिंदा कारतूस, तीन वॉकी-टॉकी, माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुईं। पुलिस के अनुसार, मृतक माओवादियों पर मुठभेड़, आगजनी और हत्या जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज थे। 2021 से अब तक गढ़चिरौली पुलिस ने 91 कट्टर माओवादियों को निष्प्रभावी किया है, 128 को गिरफ्तार किया है और 75 ने आत्मसमर्पण किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments