
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन, जिन्हें भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नामित किया गया है, ने मंगलवार को मुंबई के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान में छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारोही प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राज्यपाल ने चैत्यभूमि पहुँचकर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन किया और उनकी स्मृति में माला अर्पित की। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने प्रार्थनाएँ कीं। राज्यपाल ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक का भी दौरा किया और वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार और विधायक अमित साटम ने उनका स्वागत किया।
