
पालघर। वसई-विरार में मैनहोल कवर चोरी की एक और गंभीर घटना सामने आई है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय मीडिया द्वारा प्राप्त ताजा सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चोरों का एक गिरोह लोहे के मैनहोल कवर को निशाना बना रहा है। वीडियो में दो चोरों को तिपहिया साइकिल से उतरते, तिरपाल की चादर डालकर सीवर का ढक्कन उठाते और भारी कवर को साइकिल पर लादते हुए देखा गया। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह वसई-विरार के विभिन्न इलाकों में सक्रिय है और चोरी किए गए कवर कबाड़ के कारोबार में भेजे जा रहे हैं। इन घटनाओं से खुले मैनहोल के कारण गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। जनवरी से जून 2025 के बीच मुंबई में 220 मैनहोल कवर चोरी हो चुके हैं, जिनमें जून में ही 61 कवर चोरी होने की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक घटनाएं बोरीवली, अंधेरी पश्चिम और पूर्व, तथा मालाबार हिल में दर्ज की गईं। दहिसर में हाल ही में रिक्शा चालक नारायण भीमराव घायल को गिरफ्तार किया गया था, जिस पर सात कवर चोरी का आरोप लगा। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर इस समस्या की गंभीरता और नागरिक सुरक्षा पर मंडरा रहे खतरे को उजागर कर दिया है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम और पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वहीं, नागपुर नगर निगम ने 10,000 सुरक्षित मैनहोल कवर लगाने हेतु 15 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है, जिससे चोरी की घटनाओं को रोकने और संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा सके।