
नई दिल्ली। पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद सिंह की जयंती के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक पूरे देश में राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस अवसर पर देशवासियों से अपील की है कि प्रत्येक नागरिक प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेलों के लिए समर्पित करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस खेल महोत्सव का उद्देश्य खेल भावना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विभिन्न राज्यों के खेल मंत्री और सचिव शामिल हुए। इस बैठक में राज्य के खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे, उप सचिव सुनील पंधारे और मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामीण युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि राज्य में तालुका स्तर पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव आयोजित होगा, जिससे ग्रामीण युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा।
2036 ओलंपिक की तैयारी
केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है, ताकि भारत 2036 में ओलंपिक का सफल आयोजन कर सके। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के एथलीटों तक पहुँचकर उन्हें अवसर देना और प्रोत्साहित करना समय की मांग है। इस तीन दिवसीय महोत्सव में जिला, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्टेडियम स्तर पर खेल प्रतियोगिताएँ, वाद-विवाद, सेमिनार और योग सत्र आयोजित किए जाएँगे। मानसिक खेलों जैसे ब्रेनपावर और योग को विशेष बढ़ावा दिया जाएगा। 31 अगस्त को समापन अवसर पर देशभर में साइकिलिंग गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
फिट इंडिया और विकसित भारत की दिशा में कदम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल केवल मैदान की सीमा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य, फिटनेस और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं। सभी नागरिकों को खेलों, योग और साइकिलिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेकर फिट इंडिया आंदोलन को गति देनी चाहिए। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “विकसित भारत” की अवधारणा को साकार करने में खेल क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।