
मुंबई। श्रीमंत सेना साहेब सुभा रघुजीराजे भोसले की इंग्लैंड से लाई गई ऐतिहासिक तलवार तथा बारह विरासत सूचीबद्ध गडकिल्लों की जानकारी का अनोखा प्रदर्शन मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक आशीष शेलार, श्रीमंत राजे रघुजी भोसले के वंशज श्रीमंत मुदोजी राजे भोसले, सांसद अनिल देसाई, विधायक महेश सावंत तथा सांस्कृतिक कार्य विभाग के सचिव डॉ. किरण कुलकर्णी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम सोमवार, 18 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे, पु.ल.देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी, प्रभादेवी, मुंबई में आयोजित होगा।
इस अवसर पर पुरातत्व व संग्रहालय संचालनालय के संचालक डॉ. तेजस मदन गर्गे, पु.ल. देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी की संचालक मीनल जोगळेकर और सांस्कृतिक संचालनालय के संचालक विभीषण चवरे ने नागरिकों से अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करने की अपील की है। यह विशेष प्रदर्शनी 19 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक प्रभादेवी स्थित पु.ल. देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी के कला दालन में आयोजित होगी। यह प्रदर्शनी सभी नागरिकों के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी।