Sunday, August 17, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedदि. म्युनिसिपल को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव: चुनाव जीतने के बाद कर्मचारियों का रखेगें...

दि. म्युनिसिपल को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव: चुनाव जीतने के बाद कर्मचारियों का रखेगें विशेष ध्यान- स्वराज्य पैनल

मुंबई। दादर पश्चिम मनपा जी उत्तर विभाग के बाहर दि. म्युनिसिपल को-ऑपरेटिव बैंक लि. मुंबई के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन स्वराज्य पैनल के उम्मीदवारों ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कर्मचारियों और मतदाताओं से अपील की कि वे पैनल के चुनाव निशान ‘टेबल’ पर मोहर लगाकर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं। इस दौरान उम्मीदवारों ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि हार की आशंका से घबराए प्रतिद्वंदी धनबल का सहारा लेकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मतदाता जागरूक और समझदार हैं और पैसे के दम पर वोट खरीदे नहीं जा सकते। उम्मीदवारों ने आश्वासन दिया कि 22 अगस्त को नतीजे आने के बाद यदि स्वराज्य पैनल को जीत मिलती है तो बैंक की नीतियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी और मनपा कर्मचारियों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि अधिक से अधिक सुविधाएँ कर्मचारियों तक पहुँच सकें। इस चुनाव में हर पैनल से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं और प्रत्येक मतदाता को 19 वोट देने का अधिकार है। चुनाव परिणाम 22 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर स्वराज्य पैनल के उम्मीदवार अश्विन प्रकाश बयेस, दिगंबर लक्ष्मण सुवर्णकार, विकास श्रीनिवास रेवसकर, पूजा गुलाबराव घनमोडे, एड. दिगंबर रमेशराव कावले, नित्यानंद यशवंत करंजेकर, आनंदा भैरू बरकाले, सचिन गंगाराम महाडिक, अमोल भिका येवला और प्रमोद वसंत झिरमुटे समेत पैनल के सभी उम्मीदवार मौजूद रहे और अपनी जीत को लेकर उत्साहित दिखे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments