
मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में डीसीपी जोन-1 की अगुवाई में 1 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसमें कोलाबा, कफ परेड, मरीन ड्राइव, आज़ाद मैदान, एमआरए मार्ग, डोंगरी और सर जे.जे. मार्ग पुलिस स्टेशन शामिल रहे। डिटेक्शन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी जांच की मदद से कुल 176 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनका पता न केवल मुंबई बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से भी लगाया गया। इन उपकरणों को असली मालिकों को लौटाने के लिए 13 अगस्त को प्रेरणा हॉल, आज़ाद मैदान में हैंडओवर समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मालिकों ने मोबाइल वापस मिलने पर खुशी जताते हुए मुंबई पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।