Monday, August 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअमेरिकी के टैरिफ के बीच जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात,...

अमेरिकी के टैरिफ के बीच जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, शांति प्रयासों में भारत का समर्थन मांगा

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए भारत से शांति प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान किया। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब भारत को रूसी तेल खरीदने के कारण अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। जेलेंस्की ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि भारत हमारे शांति प्रयासों का समर्थन करे और यह मान्यता दे कि यूक्रेन से जुड़ा हर निर्णय यूक्रेन की भागीदारी के साथ ही होना चाहिए।” उन्होंने रूस पर प्रतिबंध लगाने और विशेष रूप से उसके तेल निर्यात को सीमित करने की जरूरत पर भी जोर दिया, ताकि युद्ध जारी रखने की उसकी क्षमता कम हो। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने जेलेंस्की को संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत के दृढ़ रुख से अवगत कराया और कहा कि भारत हर संभव योगदान देने के साथ-साथ यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘युद्ध मशीन को ईंधन देने’ के आरोप में भारत पर रूसी तेल खरीद के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जबकि रूस से आयात पर कुल टैरिफ दर 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा, चाहे इसके लिए आर्थिक नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments