
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब गंगा नदी से जुड़े नाले में फंसी भैंस को बचाने उतरे 18 वर्षीय अखिलेश तेज बहाव में बह गए और उनकी मौत हो गई। बढ़ई का काम करने वाले व कक्षा 10 के छात्र अखिलेश का पैर पानी में उतरते ही फिसल गया, जिससे वे गहरे हिस्से में समा गए। ग्रामीणों ने जी-जान से बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक बाहर निकाला गया, उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर रहने वाले अखिलेश परिवार का बड़ा सहारा थे। उनकी मौत से घर में मातम पसर गया है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने गंगा से जुड़े नालों पर खतरनाक गहराई और तेज बहाव की चेतावनी देने वाले बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।