Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअमेरिकी टैरिफ नीति पर महाराष्ट्र की समीक्षा बैठक: फडणवीस ने दिया उद्योगों...

अमेरिकी टैरिफ नीति पर महाराष्ट्र की समीक्षा बैठक: फडणवीस ने दिया उद्योगों के हितों की रक्षा का भरोसा

मुंबई। अमेरिका द्वारा महाराष्ट्र के निर्यातोन्मुखी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाए जाने के संभावित प्रभाव की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण सिंह परदेशी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्ता, योजना विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवड़ा, ऊर्जा विभाग की अपर मुख्य सचिव आभा शुक्ला, राज्य कर एवं जीएसटी आयुक्त आशीष शर्मा, उद्योग सचिव डॉ. पी. अंबालागन, ‘मित्रा’ के संयुक्त सीईओ अमन मित्तल और अर्थशास्त्री संजीव सक्सेना, मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर सत्यनारायण कोठे तथा अर्थशास्त्री ऋषि शाह उपस्थित थे। बैठक में जीडीपी, रोजगार और व्यापार पर अमेरिकी नीति के प्रभाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा और राज्य के निर्यात आधारित उद्योगों पर इस नीति के संभावित असर का अध्ययन आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार केंद्र से समन्वय कर आवश्यक कदम उठाएगी और उद्योगों के हितों की रक्षा तथा अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments