
नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है, और इस बार का सबसे बड़ा सरप्राइज़ रहा है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का नाम। 35 साल के लंबे फिल्मी करियर में पहली बार शाहरुख़ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, और वह भी उनकी सुपरहिट और सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म जवान के लिए। किंग खान और बादशाह ऑफ बॉलीवुड के नाम से दुनियाभर में मशहूर शाहरुख़ खान का करिश्मा दशकों से हिंदी सिनेमा के दर्शकों को लुभाता रहा है। चाहे वह रोमांस के बादशाह हों या एक्शन में लिपटे जननायक- शाहरुख़ हर किरदार को अपने अंदाज़ में यादगार बना देते हैं। फिल्म जवान में उनका डबल रोल, सामाजिक संदेशों से भरा हुआ एक्शन और इमोशन से सजी हुई अदाकारी दर्शकों और आलोचकों दोनों को प्रभावित करने में सफल रही। यह अवॉर्ड केवल उनकी अभिनय क्षमता की गहराई को ही नहीं, बल्कि इस बात को भी रेखांकित करता है कि वह आज भी सबसे प्रासंगिक और प्रभावशाली कलाकारों में गिने जाते हैं। शाहरुख़ के खाते में यह पहला नेशनल अवॉर्ड है, लेकिन इससे पहले वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाज़े जा चुके हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है, वहीं फ्रांस सरकार ने उन्हें ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स और लीजन ऑफ ऑनर जैसे प्रतिष्ठित सम्मान दिए हैं। जवान के इस नए सम्मान के साथ शाहरुख़ खान ने अपने नाम एक और मील का पत्थर जोड़ लिया है। यह उपलब्धि न केवल उनके प्रशंसकों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे हिंदी सिनेमा के लिए भी यह एक ऐतिहासिक पल है, जब देश के सबसे बड़े सितारों में से एक को उसके अभिनय कौशल के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय मान्यता मिली है।