
मुंबई। म्यूज़िक वर्ल्ड को कई खूबसूरत गाने देने वाली राइटर, प्रोड्यूसर और अभिनेत्री अरुणा आर्या गुप्ता का जन्मदिन इस बार बेहद खास रहा। इस मौके पर उन्होंने शानदार केक काटा और अपने प्रशंसकों की ओर से मिली ढेरों शुभकामनाओं के बीच इस दिन को सेलिब्रेट किया। उनके जन्मदिन को फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरों ने भी यादगार बना दिया। अरुणा आर्या गुप्ता ने ‘जाने क्यूँ’, ‘जब से’, और ‘वादियाँ’ जैसे भावपूर्ण गाने म्यूज़िक प्रेमियों को दिए हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। उनके गीतों की खास बात उनकी संवेदनशीलता और गहराई है, जो हर श्रोता को छू जाती है। फैंस के लिए एक और खुशी की बात यह है कि अरुणा का नया गाना ‘ऐ चाँद’ अगले महीने 8 अगस्त को रिलीज़ होने जा रहा है। यह एक रोमांटिक और भावनात्मक ट्रैक है, जिसे लेकर उनके फॉलोअर्स और म्यूज़िक लवर्स के बीच काफी उत्साह है। रचनात्मकता से भरी अरुणा आर्या गुप्ता एक बहुआयामी कलाकार हैं – वह लेखिका, फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनेत्री हैं, और अपने हर प्रोजेक्ट में जुनून और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती हैं। उनके जन्मदिन पर हम भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह यूं ही अपनी कला से सभी को प्रेरित करती रहें।