
कर्मचारी होंगे बेघर, घरों को निजी हाथो में देने की तैयारी
वी बी माणिक
मुंबई। बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) के अधिकारी दिन-प्रतिदिन मालामाल होते जा रहे हैं, जबकि विभाग लगातार घाटे में डूबता जा रहा है। विभाग ने अपने कर्मचारियों के आवासीय कमरों को किराए पर देकर घाटे की भरपाई करने का निर्णय लिया है। यह कमरे अल्टामाउंट रोड स्थित बेस्ट सेवा निवासस्थान, जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के ‘एंटीलिया’ के ठीक बगल में है। इस इमारत में कुल ३५ कमरे है और इनके लिए बेस्ट ने टेंडर निकाला गया है। मुंबई के प्रमुख और महंगे इलाके में स्थित यह संपत्ति, जहां बेस्ट प्रशासन के पास इसके अलावा घाटा कम करने की कोई ठोस योजना नहीं है, कर्मचारियों को बेघर कर अब किराए पर दी जा रही है। बेस्ट का विद्युत विभाग भी घाटे में है, जबकि निजी क्षेत्र की अडानी कंपनी भारी मुनाफे में चल रही है। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं बेस्ट के विद्युत विभाग का निजीकरण करने की तैयारी तो नहीं की जा रही है, जिससे मुंबईकरों पर बड़ा बोझ डाला जा सके। पूर्व में बेस्ट प्रशासन की ऐसी स्थिति कभी नहीं रही। मौजूदा जनरल मैनेजर कांबले के पास भी कोई ठोस योजना नहीं दिख रही है। पहले यह केवल किराए पर देने का मामला है, लेकिन आशंका है कि आगे इसे बेचने की भी योजना बनाई जा सकती है। बेस्ट इस समय कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। पहले कुछ नेताओं द्वारा लगाए गए ‘चूने’ और मनपा से लिए गए कर्ज की रकम का भुगतान बेस्ट अभी तक नहीं कर पाया है। सूत्रों के अनुसार, मनपा से लिए गए कर्ज के ब्याज का भुगतान बेस्ट ने किया, लेकिन समिति के कुछ लोगों ने इस धनराशि का दुरुपयोग कर लिया। फिलहाल, इस समिति में कोई सदस्य सक्रिय नहीं है।