Sunday, July 20, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसपनों को सच किया दामिनी ने: कला की दुनिया में चमका सितारा

सपनों को सच किया दामिनी ने: कला की दुनिया में चमका सितारा

सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
बिलासपुर की उभरती हुई प्रतिभा दामिनी देवांगन इन दिनों अभिनय, डांस और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी छवि बना रही हैं। एक साधारण परिवार से आने वाली दामिनी ने अपनी मेहनत और जुनून से वह मुकाम हासिल किया है, जिसकी ख्वाहिश हर युवा कलाकार करता है। हाल ही में हुई एक विशेष बातचीत में उन्होंने अपने सफर, संघर्ष और सपनों के बारे में खुलकर बात की। दामिनी बताती हैं, “मैंने शुरुआत डांस से की थी। बचपन से ही स्टेज पर परफॉर्म करने का शौक था। स्कूल के हर फंक्शन में हिस्सा लेती थी। वहीं से आत्मविश्वास बढ़ा। फिर धीरे-धीरे अभिनय और मॉडलिंग की ओर रुझान हुआ।
बलौदा बाज़ार के करही बाज़ार की नारायण देवांगन और सरस्वती देवांगन की बेटी दामिनी देवांगन का मानना है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास सबसे जरूरी है। बलोदा बाजार में उनके निवास पहुँचे विधायक इंद्र साव ने भी उन्हें सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। दामिनी कहती हैं, “कैमरे के सामने आना अच्छा लगता है। जब भी किसी किरदार में ढलती हूं, तो खुद को भूल जाती हूं। डांस मेरे लिए एक एक्सप्रेशन है, और मॉडलिंग आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम।
उन्होंने देश में कई फैशन शोज़ में भाग लिया है और सफलता की ऊंचाइयों को भी स्पर्श किया हैं। गोवा में आयोजित नेशनल ब्यूटी टैलेंट शो में दामिनी देवांगन को मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का ख़िताब जीतने का गौरव प्राप्त हुआ। इसमें देशभर की प्रतिभाओं ने भाग लिया था। दामिनी युवाओं को संदेश देती हैं, “खुद पर भरोसा रखें और अपनी कला को रोज़ निखारें। आलोचनाओं से घबराएं नहीं, बल्कि उनसे सीखें। अगर दिल से मेहनत करेंगे तो एक दिन मंच जरूर मिलेगा। दामिनी का सपना है कि वह बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाएं और एक ऐसी कलाकार बनें, जो समाज के लिए प्रेरणा बने। उनके जज़्बे और समर्पण को देखकर यह कहने में कोई संकोच नहीं कि दामिनी आने वाले समय की एक चमकदार स्टार हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं: सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दामिनी देवांगन को सम्मानित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। दामिनी प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उनका भविष्य उज्जवल हैं। वे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments