
मुंबई। ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह है जस्सी गिल के साथ उनकी नई फिल्म ‘कसूर 2’। अभिनेत्री अब आधिकारिक तौर पर फिल्म के सेट से जुड़ चुकी हैं और शूटिंग जोरों पर है। जब से यह खबर आई कि उर्वशी और जस्सी साथ काम कर रहे हैं, तब से उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे ‘डेम उर ग्र’ ट्रेंड में स्कूटी पर सवार नजर आ रहे हैं, हँसते-मुस्कुराते और मजाकिया मूड में– जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। जस्सी गिल ने फिल्म में उर्वशी के साथ काम करने को लेकर कहा, “उर्वशी रौतेला इस ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की हैं, वह बहुमुखी और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और हमारी कान्स की रानी भी। उनके साथ काम कर पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” इस फिल्म में उर्वशी के अंदाज़ को लेकर काफी उम्मीदें हैं। उनके पास ‘कसूर 2’ के अलावा भी कई बड़ी फिल्में हैं – जिनमें अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम 3’, कमल हासन और शंकर के साथ ‘इंडियन 2’, सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ (हॉलीवुड की ‘एक्सपेंडेबल्स’ का भारतीय रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश 2’, और ‘ब्लैक रोज़’ जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। उर्वशी न केवल ग्लैमर का प्रतीक हैं, बल्कि वह एक ग्लोबल परफॉर्मर के रूप में लगातार अपने अभिनय और शैली से दर्शकों को चौंका रही हैं। ‘कसूर 2’ में उनका नया अवतार दर्शकों को कितना पसंद आएगा, यह जल्द ही सामने आएगा, लेकिन शुरुआत से ही यह साफ है कि उर्वशी और जस्सी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है।