
नवी मुंबई। सीबीडी बेलापुर पुलिस ने गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मचा देने वाली घटना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जब उसने मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली एक उड़ान और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी भरे कॉल्स लगातार नवी मुंबई पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रीडर कार्यालयों को किए गए, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुबह 14 से 15 कॉल अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आए, जिनमें पहली कॉल में अहमदाबाद जाने वाली एक उड़ान में बम होने का दावा किया गया। इसके तुरंत बाद, दूसरी कॉल में मुंबई हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने बार-बार यही बातें दोहराईं, जिससे अधिकारियों को मामला गंभीर लगा और उन्होंने तुरंत हरकत में आते हुए सतर्कता के उपाय शुरू कर दिए। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि कॉल करने का उद्देश्य सार्वजनिक भय और अफरातफरी फैलाना था। पुलिस ने तत्काल विमानन सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना देकर एहतियात के तौर पर सुरक्षा उपायों को कड़ा किया। हालांकि अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट और एयरपोर्ट की जांच की जा रही है। सीबीडी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “इस तरह की फर्जी धमकियाँ गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं और इसके पीछे जो भी व्यक्ति है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पुलिस की साइबर सेल भी इस मामले में तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है। हवाई यात्रा और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर है।