Sunday, August 3, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए मेट्रो लाइन 5 का विस्तार...

ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए मेट्रो लाइन 5 का विस्तार अंबरनाथ तक किया जाएगा: सांसद श्रीकांत शिंदे

मुंबई। हाल ही में मुंब्रा में हुए दर्दनाक रेल हादसे, जिसमें चार लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए, ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) की भीड़भाड़ वाली उपनगरीय रेलवे प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में कल्याण के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने एमएमआरडीए मुख्यालय में शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो लाइन 5 को अंबरनाथ के चिखलोली रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। शिंदे ने इस निर्णय की जानकारी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर देते हुए कहा कि यह विस्तार दुर्गाडी नाका से होते हुए कल्याण-बदलापुर रोड मार्ग पर बनेगा, जिससे अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर के नागरिकों को ट्रेनों की भीड़ से राहत मिलेगी और यात्रा का एक हरित व कुशल विकल्प उपलब्ध होगा। चिखलोली स्टेशन पर एक एकीकृत परिवहन केंद्र भी विकसित किया जाएगा, जिससे उपनगरीय रेलवे और मेट्रो सेवाओं के बीच सहज इंटरचेंज संभव होगा। बैठक की अध्यक्षता एमएमआरडीए आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने की, जिसमें शिवसेना विधायक बालाजी किनिकर और राजेश मोरे भी उपस्थित रहे। बैठक में एमएमआरडीए को मेट्रो विस्तार की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। डॉ. शिंदे ने कल्याण-अंबरनाथ क्षेत्र में लंबे समय से लंबित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी गति देने की जरूरत बताई, जिनमें कल्याण रिंग रोड, नेवली में दो-स्तरीय गलियारा (जहां पहले स्तर पर फ्लाईओवर और ऊपर मेट्रो वायडक्ट बनेगा), पूर्वी कल्याण की यू-टाइप रोड परियोजना और वाल्धुनी नदी पर पाम रिजॉर्ट से विट्ठलवाड़ी तक एलिवेटेड फ्लाईओवर शामिल हैं। इसके अलावा, नवी मुंबई-बदलापुर प्रवेश-नियंत्रित गलियारे की प्रगति की समीक्षा करते हुए शिंदे ने उसके निर्माण कार्य को भी गति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के अमल में आने से ना केवल यातायात की भीड़ कम होगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, तेज और सुगम यात्रा के विकल्प मिल सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments