
मुंबई। राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने सोमवार को मुंबई के राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त लेकिन गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे को पद की शपथ दिलाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने इस समारोह में तीन राज्य सूचना आयुक्तों – रवींद्र ठाकरे, प्रकाश इंदलकर और गजानन निमदेव– को भी उनके पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्य गीत से हुई, जबकि समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इससे पहले राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नरनावरे ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की अधिसूचना पढ़ी। इस गरिमापूर्ण अवसर पर एमएलसी परिणय फुके, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, प्रमुख सचिव बृजेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए।