
मुंबई। कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) ने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील और अनुचित सामग्री को बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर कार्यालय में मंगलवार को अपना बयान दर्ज कराया। इससे पहले रैना ने गुवाहाटी में भी अपना बयान गुवाहाटी क्राइम ब्रांच को दिया था। विवाद शो के एक हिस्से से शुरू हुआ, जिसमें एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा गया था। “क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार खुद शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?”—जिसे सोशल मीडिया पर भारी आलोचना मिली और अंततः सरकार की चेतावनी के बाद वीडियो को यूट्यूब से हटा लिया गया। गुवाहाटी पुलिस ने इस मामले में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा से भी पूछताछ की है। रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, यह स्वीकारते हुए कि उनकी टिप्पणी न सिर्फ़ अनुचित थी, बल्कि हास्यहीन भी थी, और आगे अपने मंच का अधिक ज़िम्मेदारी से उपयोग करने का वादा किया। फिलहाल, इंडियाज गॉट लेटेंट की जांच जारी है।