
मुंबई। जेएनपीटी-पनवेल राजमार्ग पर स्थित प्री-गेट सिग्नल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है, जब बच्ची अपनी मां और दो छोटे भाई-बहनों के साथ सड़क पार कर रही थी। मृतका की पहचान ज्योति भागवत शिंदे के रूप में हुई है, जो उरण के नागहरा फाटा के पास स्थित झुग्गी बस्ती में अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहती थी। परिवार वडघर फाटा के पास अपने घर लौट रहा था, तभी जेएनपीटी से पनवेल की दिशा में तेज़ गति से आ रहे एक ट्रेलर ने ज्योति को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। न्हावा शेवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और लापरवाही से हुई मौत के आरोप में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।