
नासिक। हनुमान जयंती के अवसर पर नासिक के अंजनेरी पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शनिवार सुबह मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब भक्त मंदिर की सीढ़ियाँ चढ़कर दर्शन के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर की ओर बढ़ते समय एक श्रद्धालु ने शंख बजाया, जिससे आस-पास मौजूद बंदर चौंक गए और भागते हुए पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्तों को नुकसान पहुँचा दिया। इसी के चलते बड़ी संख्या में मधुमक्खियाँ सक्रिय हो गईं और मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं पर झुंड बनाकर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के अचानक हमले से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ श्रद्धालु जान बचाने के लिए पहाड़ी पर बने आश्रय स्थलों की ओर दौड़ पड़े, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कम से कम 8 से 10 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें एक विवाहित जोड़ा भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल अंजनेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। आपातकालीन सेवाओं ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को पहाड़ी से नीचे सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे यह हादसा और भी भयावह बन गया। स्थानीय प्रशासन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और तीर्थयात्रियों से प्राकृतिक और संवेदनशील क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे पर्वों के दौरान शोर या किसी भी तरह की गतिविधि जो वन्य जीवों को उत्तेजित कर सकती हो, उससे बचना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।