
सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पानी की किल्लत से जूझ रही जेल को अतिरिक्त कनेक्शन दिलाने के लिए चार अंडरट्रायल कैदियों को सुरक्षा घेरे में जेल से बाहर लाकर सड़क खुदाई करवाई गई। जेल प्रशासन ने महानगरपालिका से अतिरिक्त जल कनेक्शन की मांग की थी, जिस पर मनपा ने कथित तौर पर कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि खुदाई का काम जेल करवा ले, वे पाइपलाइन जोड़ देंगे। इसके बाद कैदियों ने जेल के सामने ही गड्ढा खोदना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही स्थानीय मीडिया को इसकी जानकारी मिली और रिपोर्टिंग शुरू हुई, तो कैदियों को तुरंत जेल वापस भेज दिया गया। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या कैदियों को बाहर लाने के लिए कोर्ट की अनुमति ली गई थी? अगर वे भाग जाते तो जिम्मेदार कौन होता? जेल प्रशासन का दावा है कि पत्राचार के बावजूद मनपा ने सहयोग नहीं किया, जबकि महानगरपालिका ने इन आरोपों को खारिज किया है। सोलापुर जिला इस समय गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है, जिसका असर जेल जैसी संस्थाओं पर भी पड़ा है, जहां कैदियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा। यह मामला प्रशासनिक समन्वय की कमी, कानूनी प्रक्रिया की अनदेखी और मानवाधिकारों पर सवाल खड़े करता है।